टेबलेट वितरण समारोह
आज दिनांक 15 जुलाई को आईआईएमटी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिपोषित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत परास्नातक स्तर के 125 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी चौधरी ऋषि पाल सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगर सतीश शर्मा जी और कॉलेज के सचिव पंकज महलवार प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत नोडल अधिकारी सुदीप तिवारी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया संस्थान के सचिव इंजी.पंकज महलवार ने सभी अतिथयों का स्वागत करते हुए अध्ययन के विभिन्न आयामों के लिए तकनीकी की महत्ता पर जोर दिया तथा समान शिक्षा के लिए सूचना तकनीक को अवश्यक बताया।। इस अवसर पर एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा में तकनीकी के सम्यक अनुप्रयोग पर प्रकाश डाला उन्होंने अपनी संबोधन तकनीकी के साथ-साथ समय प्रबंधन तथा उचित प्रयोग की आवश्यकता पर जोर दिया तथा पथ भ्रमित होने से बचने पर जोर दिया उन्होंने तकनीकी के प्रयोग के साथ भारत संस्कृति को सहेजने की आवश्यकता जाहिर की तथा संस्थान के सचिव पंकज महरवाल को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। प्राचार्य प्रोफेसर एस.के.एन.सिंह सिंह रावत ने सभी का कार्यक्रम कु सफल आयोजन पर बधाई और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी आंचल राघव ने किया इस अवसर पर डॉ.प्रभात रंजन शर्मा, मोहम्मद यूनुस, डॉ.सुरभि चौहान ,डॉ. उमेश सिंह, डॉ.अख्तर अली, डा.मुशीर अल्ताफ ,डॉ.गिजराज सिंह, कुमारी वर्षा,डा.सृष्टि,डॉ सिम्मी आदि उपस्थित रहे।