आईआईएमटी कॉलेज द्वारा आयोजित एथलेटिक्स का आयोजन अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर माला पहनाकर शुभारंभ किया। तथा बोरा दौड़ के अभ्यर्थियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा आईआईएमटी का विगत वर्षों से एक अच्छा प्रयास है जो पढ़ने लिखने के साथ खेलों में भी बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने को बढ़ावा दे रहा है। खेलों में भाग लेने से शरीर का विकास होता है और शरीर में तेज दिमाग विकसित होता है। उन्होंने लोगों से कहा आप सिर्फ एक उम्र तक ही खेलों को जीवन का हिस्सा न बनाएं अपितु आगे भी ऐसे ही खेलते रहे जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। आशा करता हूं कि आपमें से आगे चलकर कुछ लोग खेलों में देश का नाम भी रोशन करेंगे।
इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल, आईआईएमटी कॉलेज की तथा मदर टेरेसा कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन, पूर्व आयोग सदस्य डॉ हमवीर सिंह, शिक्षाविद डॉ रक्षपाल सिंह, डॉ गजेंद्र सिंह ने शिरकत की और अपने संबोधन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी के प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । डॉ इंदू सिंह ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
प्रतिस्पर्धा 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर तथा 15 मीटर की रेस का विधिवत समापन हुआ जिसका रिजल्ट निम्न प्रकार रहा…
इस कार्यक्रम के समन्वयक कुलदीप गौड़ का आयोजन को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा। प्रखर गोयल ने कार्यक्रम का संचालन किया। शमशाद निसार, मनोज चौधरी, तड़का एफएम से योगेन्द्र शर्मा, आर०जे दीपक, जितेंद्र कुमार, अमर चंद्रा, साकेत, अभिलाष, उमेश, सुदीप आदि शामिल रहे। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग प्रथम मोहन कुमार जूनियर बालक वर्ग प्रथम सौरभ कुमार 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग प्रथम शिवानी चौधरी बालिका वधू जूनियर तनु ठाकुर 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग प्रथम तनु ठाकुर सीरियल बालिका वर्ग प्रथम वंदना सिंह 200 मीटर बालक वर्ग प्रथम मोहन कुमार जूनियर बालक वर्ग प्रथम संजय कुमार 400 मीटर बालक वर्ग सीनियर प्रथम वीरेश माथुर जूनियर वर्ग बालक वर्ग प्रथम रूपेंद्र बालिका वर्ग सीनियर 400 मीटर प्रथम रागिनी वर्मा जूनियर 400 मीटर बालिका वर्ग प्रथम शिवानी 1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग प्रथम अंजलि सीनियर वर्ग प्रथम स्थान ममता 1500 मीटर प्रथम स्थान बालक वर्ग जूनियर प्रथम स्थान विकास कुमार सीनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान सूर्यकुमार हाई जंप बालिका वर्ग जूनियर प्रथम तनु कुमारी हाई जंप सीनियर प्रथम तमन्ना हाई जंप बालक वर्ग सीनियर प्रथम पिंटू चौधरी हाई जंप जूनियर बालक वर्ग अमित लॉन्ग जंप जूनियर प्रथम उमा लॉन्ग जंप सीनियर वंदना सिंह लॉन्ग जंप बालक वर्ग जूनियर प्रथम हुकेश बाल अकबर सीनियर प्रथम ललित कुमार शॉट पुट जूनियर वर्ग प्रथम लाखन सिंह शॉट पुट सीनियर प्रथम सुमित चौधरी थ्रो फेक बालिका जूनियर वर्ग प्रथम काजल सीनियर बालक वर्ग प्रथम नरेश कुमार सिंह