आईआईएमटी कॉलेज में 16 फरवरी को प्रबंधन विभाग ने नवरंग 2023 फ्रेशर एंड फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया जिस के मुख्य अतिथि आईआईएमटी के सचिव पंकज महलवार प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत शांतिनिकेतन के डॉ ओमवीर सिंह प्रबंधन विभाग की डॉक्टर इंदू सिंह, जितेंद्र महलवार आदि शामिल रहे जिसमें थीम नवरंग के अनुसार विद्यार्थियों ने विभिन्न विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक वेशभूषा एवं नृत्य का प्रदर्शन किया जिसमें छात्र एवं छात्राओं को मिस्टर एवं मिस फ्रेशर तथा फेयरवेल भी चुना गया बीकॉम में मिस्टर फ्रेशर गौरव एवं मिस फ्रेशर रेनू बीबीए में मिस्टर फ्रेशर अरीब एवं इस फ्रेशर बुलबुल एमबीए में मिस्टर फ्रेशर आकाश मिस फ्रेशर मधु बीकॉम मे मिस्टर फेयरवेल शिवम एवं मिस फेयरवेल मोनिका बीबीए में हृदय राज मिस्टर फेयरवेल आध्या एमबीए में मिस्टर फेयरवेल शिवम प्रताप सिंह एवं मिस फेयरवेल दीपशिखा इसी श्रंखला में विभाग के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया थीम को साथ लेकर प्रियंका ने हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी प्रगति ने यूपी डांस प्रतिभा ने पंजाबी डांस पर प्रशंसा लूटी जितेंद्र महलवार सचिव पंकज महलवार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की शिक्षा भी तथा उनका उत्साहवर्धन किया शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर शालिनी महल बार विद्यार्थियों को जीवन में तरक्की करने के पंख देकर स्वर्णिम भविष्य पर बल देने की बात की प्रचार शंभू के सिंह रावत ने छात्रों को नए जीवन में सदैव नई सोच के साथ आगे बढ़ने की और तरक्की के रास्ते पर चलने की हौसला अफजाई की इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर इंदू सिंह, अमर चंद्रा, साकेत कुलश्रेष्ठ, अभिलाष सिंह, डॉ यूसुफ ,डॉक्टर मोहम्मद जान ,प्रशांत कुलश्रेष्ठ आदि शामिल रहे मंच संचालन सुमित चौधरी तथा कशिश चौहान ने संभाला अजमेर सभी आगंतुकों का असीम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया
Search
Recent Posts
-
-
आईआईएमटी कॉलेज द्वारा आयोजित एथलेटिक्स का आयोजन।
December 21, 2022 -
The Future Scope of BBA Degree
November 9, 2022